युद्ध हो या कोई भी आपातकाल, उसके दौरान, मानवीय स्थिति का लेखा जोखा होती है उस दौर की कहानियाँ,कविताएं उस दौर के गीत या दैनंदिनी । संयुक्त परिवार में रहने वाली, एक मध्यमवर्गीय शहरी महिला किस कदर अपने सामने कोरोना काल को पसरते देखती है और उसके अपने अंदरूनी और बाहरी संसार मे हुए उथल पुथल को जिस स्पंदन से महसूस करती है, उसी का हासिल है यह कविता संग्रह। जिसकी हर कविता उम्मीद से है जिसके गर्भ में अजन्मी अनकही कहानियाँ करवट ले रही है।
—-
छुटपन से ही कहानियाँ सुनाने और कविताएं लिखने का शौक रखने वाली वैदेही, हर अच्छे बुरे समय में कविता में व्यक्त होना पसंद करती है! एक साथ कई कई किरदारों की कहानियों में, भावनाओं की परतों के बीच जीती है। बारह साल विविध...